
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
चीनी मिल लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश 13 मार्च 2024 को शाम 6:00 बजे के आसपास आशीष कुमार 19 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद ग्राम व पोस्ट रायपुर थाना भीरा लखीमपुर खीरी गुलरिया चीनी मिल में अपना ट्रैक्टर-ट्राली से परशुराम पुत्र बालक राम निवासी रायपुर के साथ में गन्ना पर्ची लगाने गए थे रात 9:30 उन्होंने अपने परिवार वालों से बात की थी और बताया था कि वे मिल के अंदर पहुंच चुके हैं और उनके आगे 3 se 4 लाइन बची हैं रात 11:00 से 12:00 बजे के बीच, किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक के फोन से उनके पहले से डायल किए गए नंबर पर फोन करके यह सूचना दी कि जिनका मोबाइल है उनकी मृत्यु हो चुकी है और वे गुलरिया चीनी मिल के यार्ड में हैं मृतक के परिवार वाले जब गुलरिया चीनी मिल पहुंचे, तब तक मृतक को 108 एंबुलेंस में लेटाया जा चुका था पुलिस ने उन्हें बिजुआ सरकारी अस्पताल पहुंचाया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है
कि मृतक के परिवार वालों ने हमको F I R नहीं दी थी इसलिए हमने वहां पर जाकर पूछताछ नहीं की यहां पर गंभीर सवाल यह है कि पुलिस को पूर्णतया जानकारी हो जाने के बाद भी पुलिस पीड़ित के F I R दर्ज करवाने का इंतजार करेगी एक इंसान की मौत हो जाने के बाद चार थानों की पुलिस मृतक के घर पर पहुंच सकती है ताकि मृतक के परिजन मृतक को लेकर गुलरिया चीनी मिल ना पहुंच जाए यहां पर एक गंभीर सवाल यह भी है कि जब चार थानों की पुलिस मृतक के घर जा सकती है बिना किसी F I R के दर्ज हुए तो फिर घटनास्थल गुलरिया चीनी मिल क्यों नहीं गई पुलिस