
‘ संपत्ति के विवाद में विवाहिता ने ससुरालीजनों के साथ करायी मारपीट
थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत एक दबंग विवाहिता ने अपने परिजनों को बुलाकर ससुरालीजनों को जमकर पिटवाया घटना सीसीटीवी कमरे में कैद गई घायलों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है पीड़ित अाज पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहम्मद नगर नगला मल्हा ने आरोप लगाते हुए बताया मेरे छोटे भाई की पत्नी शादी के बाद से ही संपत्ति नाम कराने को लेकर दबाव देती चली आ रही है कह रही है झूठे केस में फंसा कर सबको भिजवा दूंगी विरोध करने पर उसने अपने परिजनों को बुलाकर लाठी डंडों से घर में घुसकर मारपीट करायी जिसमें तीन लोग घायल हो गए घटना में पीड़ित की मां और बेटी के चोटे आई हैं घटना घटित होते ही मोहल्ले में अपरा तफरी मच गई शोर शराबे की आवाज सुनकर काफी भीड़ एकत्रित हो गई व मोहल्ले वालों ने बीच बचाव किया उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए घटना से परिवार भय है डर सता रहा है कि आरोपी युवक कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं विवाहित और उसका परिवार संपत्ति नाम करने को लेकर तरह – तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं पीड़ित का परिवार खौफ के साए में जी रहा है घटना की सूचना पीड़ित ने इलाका पुलिस तो पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।