Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंभिंडमध्यप्रदेश

*कलेक्टर ने जनसुनवाई में 120 से अधिक आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

*कलेक्टर ने जनसुनवाई में 120 से अधिक आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

*कलेक्टर ने जनसुनवाई में 120 से अधिक आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देश*

 

*भिण्ड* कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष 120 से अधिक आवेदन आए, जिन पर संबंधितो को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य अधिकारी एवं शहरी तथा ग्रामीणजन उपस् िथत थे।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए है।

आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!