
अवैध धान पर प्रशासन की कार्रवाई, 145.60 क्विंटल धान जब्त
सूरजपुर/29 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सतत् कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रतापपुर अनुभाग अंतर्गत ग्राम ढ़ोंढ़ा में जांच कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान बसंत पिता रामप्रसाद के नाम पर तीसरे टोकन के अंतर्गत खरीदी कर भंडारित किए गए 350 बोरियों में कुल 145.60 क्विंटल धान को अवैध एवं अमानक पाया गया। मौके पर आवश्यक मानकों एवं नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर उक्त धान को जब्त किया गया।
प्रकरण में खरीदी प्रभारी को पंचनामा प्रेषित करते हुए संबंधित टोकन निरस्त किया गया तथा नियमानुसार रकबा समर्पण हेतु निर्देशित किया गया है।









