
राज्य स्तरीय रोजगार मेला 29 से 31 जनवरी तक रायपुर में, 15 हजार पदों पर होंगे साक्षात्कार
सूरजपुर/27 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा दिनांक 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर में आयोजित होगा।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15,000 पदों पर चयन हेतु प्रत्यक्ष साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल erojgar.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिलेवार कार्यक्रम के अनुसार सूरजपुर जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 29 जनवरी (सोमवार) को निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है।
रोजगार मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), प्रतापपुर में संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त श्री गुलाब सिंह (मो. 9691585182) से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।









