रिपोर्टर : अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ
पीलीभीत। जनपद के गांधी प्रेक्षागृह में शनिवार को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ समारोह का उत्साहपूर्वक शुभारंभ हुआ। 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जहां एक ओर जिले की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ, वहीं दूसरी ओर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
विकास की प्रदर्शनी और मुख्यमंत्री का संबोधन
समारोह के पहले दिन प्रभारी मंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गांधी प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। दोपहर में उपस्थित जनसमूह और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना।
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा:
“आज उत्तर प्रदेश निवेश और विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसमें पीलीभीत के प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों का योगदान अत्यंत सराहनीय है।”
राष्ट्रीय बालिका दिवस और महिला सशक्तिकरण
चूंकि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है, इसलिए कार्यक्रम में बेटियों के सम्मान पर विशेष जोर दिया गया।
पुरस्कार वितरण: शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
डिजिटल इंडिया: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल प्रिंटर और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
सांस्कृतिक छटा और सम्मान समारोह
उद्घाटन सत्र के उपरांत स्थानीय कलाकारों ने लोक संगीत और देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मंच प्रदान किया गया, जिनमें शामिल रहे:
प्रगतिशील किसान
युवा उद्यमी
समाजसेवी
आगामी कार्यक्रम
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी 26 जनवरी तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। रविवार और सोमवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं और संवाद सत्रों का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला और विचार प्रदर्शित करने का पूरा अवसर मिल सके।














