पीलीभीत जिले के थाना बरखेड़ा से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ किसानों की साल भर की मेहनत चंद घंटों में धुएं में तब्दील हो गई। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव भोपतपुर में पकी खड़ी गन्ने की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में लगभग 50 बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।
लापरवाही ने उजाड़ा किसानों का सपना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वे दिन-रात जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए कड़ा पहरा देते थे। लेकिन “जरा सी लापरवाही” या अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने उनकी पूरी जमा-पूंजी और उम्मीदों को उजाड़ दिया है।
राहत और बचाव कार्य
आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौके पर एकत्र हो गए। किसानों ने अपने स्तर पर पंपिंग सेट और अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने की जी-तोड़ कोशिश की, लेकिन तब तक फसल का बड़ा हिस्सा राख हो चुका था।
किसानों में मायूसी का माहौल
इस घटना के बाद गांव भोपतपुर के पीड़ित किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वे इस भारी आर्थिक नुकसान से उबर सकें। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है।







