पीलीभीत। आगामी विराट हिंदू सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए ‘मां यशवंतरी देवी विराट हिंदू सम्मेलन समिति’ ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज मां यशवंतरी देवी मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
धार्मिक चेतना और एकता का संकल्प
समिति के सदस्यों ने माता रानी की आराधना कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की। इस दौरान सदस्यों ने संकल्प लिया कि यह आयोजन न केवल भव्य होगा, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना और आपसी एकता का संदेश भी प्रसारित करेगा। मंदिर के प्रधान सेवक राजेश बाजपेई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
तैयारियों की समीक्षा और जिम्मेदारी का वितरण
पूजा के पश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:
आमंत्रण रणनीति: अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की योजना।
सुरक्षा व्यवस्था: कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
प्रचार-प्रसार: सम्मेलन की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विभाग संचालक ओमप्रकाश, नगर प्रचारक कुलदीप कुमार, स्वतंत्र देवल, केशव वैश्य, नरेश वर्मा, संतोष मिश्रा, प्रेम गंगवार, वीर पाल, हरिपाल सिंह यादव, मान सिंह, आदित्य ओझा, संजीव कुमार और अरविंद शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने बहुमूल्य विचार साझा किए और विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।











