
कुशीनगर | सुकरौली नव वर्ष के अवसर पर कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड अंतर्गत माता मंझरिया ग्राम सभा रामपुर सोहरौना स्थित माता मंझरिया देवी स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को तड़के से ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
नव वर्ष की पहली सुबह माता रानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। श्रद्धालुओं ने माता मंझरिया देवी के चरणों में शीश नवाकर परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, हवन और विशेष आरती का आयोजन किया गया।
भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति एवं ग्रामीणों द्वारा दर्शन-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। स्वयंसेवकों ने कतारबद्ध दर्शन कराए, वहीं साफ-सफाई और पेयजल की भी व्यवस्था की गई। नव वर्ष के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि माता मंझरिया देवी में अटूट आस्था है और नव वर्ष पर यहां दर्शन करने से साल भर माता की कृपा बनी रहती है। नव वर्ष के इस पावन अवसर पर माता मंझरिया देवी स्थल आस्था, विश्वास और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा रहा।









