
कुशीनगर जिले के सुकरौली विकासखंड के पिडरा घुरदास अंतर्गत परसिया ग्राम सभा में अखिल भारतीय डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक समिति की ग्रामीण शाखा का गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन को गांव स्तर पर मजबूत करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष रामबेनी प्रसाद, जिला मंत्री रामेश्वर लाल गौतम एवं जिलाध्यक्ष सबरू प्रसाद बौद्ध श्रीराम कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा शिक्षा और समानता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान ग्रामीण शाखा के गठन पर सर्वसम्मति बनी और संगठन के उद्देश्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने संगठन के कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।









