CHHATTISGARHमहासमुंद

भोथलडीह सहकारी समिति में पूजा-अर्चना कर सरला कोसरिया ने किया धान खरीदी सीजन का शुभारंभ

महासमुंद : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक सहकारी समिति भोथलडीह में आज धान खरीदी सीजन का विधिवत शुभारंभ पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य तथा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरला कोसरिया ने माँ लक्ष्मी की पूजा कर खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूजा-अर्चना के उपरांत सरला कोसरिया ने कहा कि प्रदेश को धान कटोरा की पहचान दिलाने वाले किसानों का परिश्रम अतुलनीय है। उन्होंने प्रदेश के सभी किसानों के सुख, समृद्धि और उत्तम फसल की कामना की। खरीदी प्रारंभ होते ही किसानों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

सरला कोसरिया ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की समृद्धि और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान उपार्जन तथा 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, जो किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने इसे किसानों की मेहनत का सम्मान बताया।

समिति प्रबंधक और अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि धान खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाएगा। किसानों की सुविधा, समय पर तौल एवं अनियमितताओं की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पूजा-अर्चना के तुरंत बाद धान की आवक शुरू हो गई और किसानों ने धान जमा करना प्रारंभ किया। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण रहा तथा ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया।

इसी क्रम में नवीन कृषि उपज मंडी सरायपाली तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कनकेबा और ठुठापाली में भी धान खरीदी सीजन का शुभारंभ किया गया।

इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बिपीन उपावेजा, बेलमुंडी सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप साहू, भोथलडीह सोसायटी अध्यक्ष रमेश नायक, सरायपाली सोसायटी अध्यक्ष अनंतराम पटेल, कनकेबा सोसायटी अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, ठुठापाली सोसायटी अध्यक्ष नरेश तिवारी, छुईपाली मंडल अध्यक्ष अनिल साहू, अर्जुन प्रधान, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अमृत जगत, सहकारी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविन्द्र नायक, जप्पी मांझी, नेहरू चौधरी, विश्वनाथ नायक सहित किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!