
जनपद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हाटा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में शिकायत पेटिका की स्थापना की गई है। नवनियुक्त हाटा क़स्बा चौकी प्रभारी रूपेंद्र पाल सिंह ने इस पहल की निगरानी की। उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। छात्राएं किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या परेशानी की शिकायत गोपनीय रूप से इस पेटिका में दर्ज करा सकती हैं। कोतवाली प्रभारी राम सहाय चौहान के निर्देश पर नगर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिकायत पेटिका लगाई जाएगी। स्कूल गेट या चौराहों पर होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है।









