
🌬️एयर कंडीशनर फूड आइटम होगा सस्ता…
🎯त्रिलोक न्यूज नेटवर्क
मिडिल क्लास और लोअर इनकम क्लास के लोगों को जल्द ही कुछ राहत मिल सकती है।
GST काउंसिल की बैठक में घरेलू इस्तेमाल वाली कई जरूरी चीजों पर टैक्स दरें घटाने पर विचार किया जा सकता है।
एयर कंडीशनर से लेकर रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें शामिल
बीमा पर भी टैक्स कटौती की संभावना
प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान्स पर फिलहाल 18% GST लगता है। सरकार इसे 12% करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, हेल्थ इंश्योरेंस पर भी टैक्स कम करने की संभावना है, जिससे आम उपभोक्ता को बड़ी राहत मिल सकती है।
नया सेस और टैक्स स्लैब में बदलाव की तैयारी
GST लागू होने से राज्यों को नुकसान की भरपाई के लिए जो, मुआवजा सेस (Compensation Cess) लगाया गया था, वह मार्च 2026 में समाप्त होने वाला है। इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार तंबाकू जैसे ‘सिन गुड्स’ पर नया सेस लगाने की योजना बना रही है। वहीं, सरकार 12% टैक्स स्लैब को पूरी तरह खत्म करने पर भी विचार कर रही है। इसके बदले, बिजनेस यूज वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है ताकि राजस्व घाटे की भरपाई की जा सके।