
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी से फोन पर कहासुनी के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। करीब 35 वर्षीय हिमांशु उर्फ अंकुर शर्मा ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और तीन मासूम बच्चे अपने पिता को खोकर बेसहारा हो गए हैं।ग्रामीणों के अनुसार, अंकुर शर्मा पुत्र सुनील दत्त शर्मा पूजा-पाठ का काम करता था। उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। पिछले कुछ वर्षों से उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। कई बार पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली जाती थी, लेकिन बाद में समझौते के बाद वापस लौटती थी। हाल ही में एक बार फिर विवाद के बाद वह मायके चली गई थीबताया गया है कि रविवार सुबह अंकुर ने पत्नी से फोन पर बात कर उसे घर लौटने के लिए कहा, लेकिन पत्नी के इनकार करने से वह मानसिक रूप से टूट गया। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी की नकारात्मक प्रतिक्रिया से आहत अंकुर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।कुछ देर बाद जब उसकी मां उसे चाय देने कमरे में पहुंचीं तो बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े और अंकुर को नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
युवक की असमय मौत से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। सबसे अधिक मासूम बच्चों की हालत देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।