
जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सूक्ता नदी बोरगांव बुजुर्ग में श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश
खंडवा 19 जून, 2025 – नवांकुर संस्था सार्थक एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी पोखरखुर्द सेक्टर क्रमांक 2 बोरगांव बुजुर्ग के ग्राम पंचायत पिपरहट्टी (भमराडी) म.प्र. जन अभियान परिषद इंदौर के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में घाट पर श्रमदान किया गया। नवांकुर प्रस्फुटन समिति की बैठक के दौरान मंदिर प्रांगण में आम और पीपल का पौधा लगाया गया। साथ ही आदर्श ग्राम पिपरहट्टी में संस्कार केंद्र का भ्रमण किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा भोजन मंत्र, गायत्री मंत्र, सरस्वती वंदना सुनाई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री अजय गुजरे, राजकुमार मालाकार, ललित पवार, मोहन जाट, नवांकुर संस्था अध्यक्ष राहुल पटेल, ब्रजेश नामदेव, परामर्शदाता श्री दीपक यादव, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कालू खटवासे सचिव विजय चौहान, प्रस्फुटन समितियों से विनीता कुमरावत, अशोक, यशराज पटेल, राम पटेल, आदि और लोगों को जागरूक किया गया।