
*अगले सप्ताह होगा राष्ट्र संत ललित प्रभु का खंडवा आगमन*
*आगमन को लेकर तैयारियां तेज*
खण्डवा*राष्ट्र संत ललित प्रभु का खंडवा आगमन 20 मई को होगा। 20 और 21 मई को जैन संत ललित प्रभु के दिव्य प्रवचन होंगे ।जैन समाज मूर्ति पूजक युवक महासंघ के विजय जैन और श्वेतांबर जैन समाज के प्रचार मंत्री चंद्र कुमार सांड ने बताया कि राष्ट्र संत ललित प्रभु के खंडवा आगमन को लेकर श्वेतांबर जैन समाज के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक नेमिनाथ मंदिर में हुई । देर रात तक चली इस बैठक में राष्ट्र संत के आगमन और दिव्य प्रवचन आयोजन को लेकर विचार विमर्श हुआ और रूपरेखा तय की गई। इस दौरान जैन समाज के अभय जैन, विजय जैन, रोहित मेहता, नवनीत बोथरा, वाडीलाल पटेल, जय नागड़ा,सुनील जैन ,कांतिलाल नरेलिया ,नवीस बोथरा ,सौभाग् सांड, राकेश बम ,चंद्र कुमार सांड, शीतल चोरड़िया आदि ने कार्यक्रम को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में निर्णय लिया की राष्ट्र संत ललित प्रभु के दिव्य प्रवचन स्थानीय अनाज मंडी में 20 और 21 मई को प्रातः 9 से 11:00 बजे के बीच होंगे । जिसका की लाभ धर्म प्रेमी जनता ले सकेगी । ज्ञात रहे राष्ट्र संत ललित प्रभु के प्रवचनों में टेंशन फ्री लाइफ जीने के सात मंत्र और क्रोध से बचने के सरल उपाय को धर्म प्रेमी जनता द्वारा बहुत पसंद किया गया है ।जैन संत ललित प्रभु जी का चातुर्मास इस वर्ष हैदराबाद में होना है इंदौर से हैदराबाद जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले खंडवा की धर्मप्रेमी जनता की विनती को स्वीकार करते हुए संत श्री ललित प्रभु ने खंडवा में 20 और 21 मई को रुकने की सहमति दी हे । प्रचारमंत्री चंद्र कुमार सांड ने बताया कि आयोजन को लेकर जैन समाज और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की अगली बैठक 15 मई को रात आठ बजे नेमीनाथ मंदिर घासपुरा में होगी।*