
केन्द्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रमो की तैयारियों का जायजा
..
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का विदिशा जिले में तीन मई को ग्यारसपुर में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो और तैयारियों का कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जायजा लिया। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे, जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्यारसपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ-साथ हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन तथा निर्माण कार्यो से संबंधी सूची लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बुन्देल सिंह ठाकुर, को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर ग्रीष्मकाल को ध्यानगत रखते हुए छांव, पेयजल आपूर्ति, सहित अन्य वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने आयोजन स्थल के समीप हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागो के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाए वहीं आमजनो को योजनाओं की जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें इसके लिए आवश्यक प्रचार सामग्री वितरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
त्रिलोक न्यूज चैनल 🆕
#JansamparkMP #vidisha