ताज़ा ख़बरें

जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियाँ, दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल संरक्षण का सन्देश

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत आयोजित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियाँ, दीवार लेखन के माध्यम से दिया जल संरक्षण का सन्देश

खण्डवा/मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला खंडवा विकासखंड खालवा नवांकुर_संस्था_ज्ञान_गंगा_संस्थान पटाजन द्वारा रोशनी सेक्टर क्रमांक 3 में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जा रहा है। अभियान में रविवार को आदर्श ग्राम पटाजन मे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण के नारे लेखन का कार्य किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जल के प्रति जागरूकता पहुंच सके, साथ ही जल संरक्षण के प्रति वर्षाजल अधिक से अधिक संरक्षण किया जाए। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र निकुम परामर्शदाता तीरथ सिंह देवड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!