ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान शह समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारंभ डिंडोरी 17 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान शह समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारंभ डिंडोरी 17 फरवरी 2025

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान सह समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ
डिंडौरी : 17 फरवरी, 2025
सहायक संचालक आर. के. चंदेल द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय केबिनेट ने 08 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय स्तर की उप-योजना प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का अनुमोदन किया है। योजना का कियान्वयन आगामी 4 वर्षों तक किया जाना है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफार्म पर इच्छुक मछुआरे, मत्स्य किसान, मत्स्य विक्रेता एवं मत्स्य उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर NFDP प्लेटफार्म पर ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। NFDP प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना अंतर्गत ऋण सुविधा, मत्स्य सहकारी समितियों का सशक्तिकरण, जलीय कृषि बीमा, प्रदर्शन, अनुदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर से संपर्क कर ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन कर सकते है। साथ ही मत्स्य विभाग के जिला कार्यालय में भी सपर्क कर सकते है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय मात्स्कि विकास बोर्ड के टोल फ्री नंबर-1800-425-1660 पर सोमवार-शुकवार सुबह 9.30 बजे से शाम 8.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। एवं साथ ही विकासखण्ड प्रभारीयों के मोबाईल नं. 7247055921 बजाग-करजिया, 7828968187 डिण्डौरी-समनापुर एवं 8817792693 मेहंदवानी, अमरपुर, शहपुरा से संपर्क कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!