![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Web-reporter-5-Jan.jpg)
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गायत्री मंदिर के पुल के पास मेन रोड एमपी नगर में एक व्यक्ति हाथ में हरे रंग का ट्राली बैग लिये है ट्राली बैग में नशीला पदार्थ गांजा है ।सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर थाना क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान एमपी नगर भोपाल पहुँची जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को साथी स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ कर, उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम,उम्र 30 साल निवासी पिपलानी भोपाल का होना बताया, तथा उसके पास मिला हरे रंग के ट्राली बैग स्वयं की होना बताया । संदेही के ट्राली बैग को खोलकर चेक किया तो एक बोरी के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिटपे चार पैकेट मिले पैकटो के संबंध में संदेही से पूछने पर उसने बताया कि इसमें नशीला पदार्थ गाँजा है । आरोपी के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को प्लास्टिक की बोरी सहित काँटा पर रखकर तौला गया तो वजन 6 किलो 20 ग्राम पाया गया । मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1,20,000 रूपये है । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।