ताज़ा ख़बरें

तन्खा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोटरी मेडिकल मिशन राहत

तन्खा फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्व श्रीमती मोहन प्यारी देवी महेश्वरी जी की स्मृति में रोटरी मेडिकल मिशन राहत 2 तहसील स्तर के मेडिकल कैंप मुरैना जिले की तहसील अम्बाह एवं विधानसभा दिमनी मे 18 फरवरी को दिमनी में एवं खडिहार मरीजों का मेडिकल ऑपरेशन बच्चों के हृदय से संबंधित जांच एवं ऑपरेशन नेत्र रोग स्त्री रोग ईएनटी बाल रोग हड्डी जांच दांतों की जांच न्यूरोलॉजी स्किन की जांच डॉक्टर के द्वारा की जाएगी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी सभी क्षेत्रवासियों अपील की है 18 फरवरी को कैंप में आकर बीमारीसे संबंधित जांच करायें गंभीर बीमारी का इलाज चिरायु हॉस्पिटल से लेकर दिल्ली के एम्स तक इलाज फ्री होगा यह रोटरी क्लब मुरैना के द्वारा सौजन्य से हो रहा है भारतीय जनता पार्टी दिमनी मंडल के मीडिया प्रभारी के द्वारा रोटरी मेडिकल मिशन राहत 2 का पत्र अम्बाह रेस्ट हाउस पर अनुविभागीय अधिकारी जी को देकर आग्रह किया है 18 फरवरी को आप भी कैंप में आकर सहयोग करें एवं दिमनी क्षेत्र की जनता जनार्दन से भी अपील की है अधिक से अधिक संख्या में आकर के कैंप का लाभ उठाएं

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9165 31 7211 ,93 027 69959, 8618486805 संपर्क कर केंप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंरिपोर्ट अजय सिंह तोमर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!