
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर 21 जनवरी मंगलवार को जिले की 6 जनपद पंचायतों के 12 ग्राम पंचायतों देवरी, लुहरवारा, गुदरी, बिचुआ, मढ़ाना, महगवां, बड़खेरा, पडुवा, देवरीटोला, कैमोरी, घुघरा सहित ग्राम पंचायत धवैया में शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करनें की कार्यवाही की गई।
शिविर के दौरान लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी ,जनजातीय कार्य विभाग, सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि, राजस्व , चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाकर शिविर में आने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जहां एक ओर शासकीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया वहीं उनकी समस्याएं सुनकर उनके उचित निराकरण करने हेतु समुचित कार्यवाही के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।