शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बिरसिंहपुर सिंगाजी, इंदौर/2 की टीम विजेता रही,
रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंदौर और सिंगाजी के बीच होगा,
खंडवा।। 46 वे राज्य स्तरीय अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन खंडवा के एसएन कॉलेज ग्राउंड एवं जिमखाना पर चल रहा है शनिवार को दोनों ग्राउंड पर दो-दो मैच खेले गए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि एसएन कॉलेज ग्राउंड पर पहला मैच चचई और बिरसिंहपुर के बीच हुआ जिसमें बिरसिंहपुर विजेता रहा, दूसरा मैच सिंगाजी और बीरसिंहपुर के बीच हुआ जिसमें सिंगाजी की टीम विजेता रही, इसी प्रकार जिमखाना मैदान पर पहला मैच भोपाल और इन्दौर के बीच खेला गया जिसमें इंदौर विजेता रही, दूसरा मैच जबलपुर सेंट्रल और इन्दौर के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर विजेता रही, एसएन कॉलेज ग्राउंड पर अंपायर शैलेंद्र सिंह चौहान और विवेक दीक्षित रहे और स्कोरर निखिल वर्मा द्वारा की गई, जिमखाना ग्राउंड पर अम्पायर प्रशांत मालाकार और संदीप रील द्वारा अंपायरिंग की गई, प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार सुबह 10:30 बजे जिमखाना ग्राउंड पर इंदौर और सिंगाजी के बीच खेला जाएगा। इंदौर और जबलपुर के सेमीफाइनल मैच के दौरान मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खंडवा के अधीक्षण अभियंता श्री संजय जैन साहब श्री बीएम गुप्ता साहब,दीपक राठौड़, लक्ष्मण सिंह चौहान, सुनीलजैन, सुनील महाजन, संजय चौरे, अजय बेलसर,गजेंद्र साहू, शंकर सिंह चौहान, राजहंस पटेल, शैलेंद्र ओझा, संजय साकल्ले,दयाशंकर दुबे, दीपक तिवारी आदि उपस्थित थे।