अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश,

कुशीनगर / सेवरही, वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी गये 04 मोटरसाइ

कुशीनगर / सेवरही, वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी गये 04 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार

जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.12.2024 को थाना सेवरही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 399/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5), 318(4), 341 (2) बीएनएस से संबंधित 03 नफर अभियुक्तगण 1. सत्यानन्द पुत्र हरे राम गुप्ता सा० सपही बरवा राजा पाकड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2. लवकुश उर्फ दीपक खरवार पुत्र अमावस खरवार सा० सपही टड़वा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व 3. अमित भारती पुत्र श्रवण प्रसाद सा० सपही टड़वा थाना तुर्कपटी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से चोरी गये 04 अदद मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न रंग व कम्पनी 1. अपाचे वा0सं0 UP57AY3196 तथा चेचिस न० MD634AE86L2F00318, 2. हीरो सुपर स्पेलेन्डर नम्बर प्लेट पर UP61A2983 व चेचिस नम्बर MBLJA05EMG9F49584, 3. हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट चे०नं0 MBLHA10A1EHG00553 व 4. डिस्कवर 125 सीसी बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

2. उ0नि0 शिव कुमार यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

3. उ0नि0 आकाश सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

4. का0 शुभम यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

5. का0 उपेन्द्र कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

6. का0 अमित सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

7. का0 प्रदीप यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

8. का0 आदित्य सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!