रायगढ़/लैलूंगा
आलोचनाओं से डरकर सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती – डॉ. पटेल
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️…..
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय, लैलूंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष का आयोजन 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक गोदग्राम होर्रोगुडा में किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य डॉ. मनोहर पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अशोक सर्पराज जी, सरपंच प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि श्री अमलसाय पैंकरा जी, सचिव, ग्राम पंचायत लिबरा, महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्राध्यापकगण, कर्मचारी, ग्राम के गणमान्य नागरिक, प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी तथा स्वयंसेवक उपस्थित थे। अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में उत्तरदायित्व, समर्पण तथा सेवा की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आलोचनाओं से न घबराकर अपने आपको सुधारना चाहिए तथा आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री लक्ष्मी पैकरा ने किया। उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संचालित होती है। इस योजना का उद्देश्य माध्यम से विद्यार्थियों में समाजसेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है।