अन्य खबरेक्राइमटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेशराजनीतिव्यापारशहडोल

रोजगार दे रही उस रेत खदान को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे

रेत के समर्थन में सड़क पर उतर कर तीन पंचायतों के सपंच व ग्रामीणों ने जताया विरोध

रिपोर्ट -पंकज पाण्डेय

जयसिंह नगर

शहडोल

आम तौर पर रेत के उत्खन कर परिवहन का विरोध करते देखा या सुना होगा, लेकिन शहडोल में ठीक इसके उलट रेत के कारोबार के समर्थन में तीन पंचायतो के सरपंच सहित ग्रामीण सड़क पर उतर कर रेत कें कारोबार का समर्थन कर नेताओं का विरोध किया है।

शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चंदपुर पंचायत के लुकामपुर कुनूक नदी में ग्लोबल सहकार कंपनी की रेत खदान ठेका है।

 

उक्त खदान में क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगारो को युवाओं को रोजगार दिया है, जो कि क्षेत्र के कुछ नेताओं को यह नागवारा गुजरा रहा, जिसका कुछ कथित नेता विरोध करते हुए रेत की खदान को बंद कराने में आमादा है।
इसी बात से नाराज ग्राम पंचायत कोलुहा सरपंच धन्नू कोल, भोगडा पंचायत सरपंच नागेश्वरी सिंह, चंदपुर पंचायत सरपंच शिव प्रसाद सहित ग्रामीणों ने रेत खदान के समीप नेताओं की इस हरकत का विरोध किया,

 

वही आदिवासी सरपंचों ने बताया कि पेशा एक्ट के तहत प्रस्ताव पास करा खदान स्वीकृत के लिए भेजा था, अब जब खदान चालू हो गई पीएम आवास व अन्य विकास कार्यों के लिए रेत लगभग फ्री में मिल रही है तो कथित नेताओं के पेट दर्द क्यों हो रहा है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि जो खदान संचालक क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार दे रही उस रेत खदान को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे, उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े…

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!