ताज़ा ख़बरें

नीमच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,बघाना पुलिस पहुची मोके पर,जांच की शुरू, पढे खबर

 

नीमच । शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक शिव घाट पुलिया के ऊपर कुछ दूरी मंदसौर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर बीती रात उदयपुर इंदौर वीर भूमि एक्सप्रेस ट्रेन के जाने के पश्चात ट्रेन के ड्राइवर द्वारा नीमच स्टेशन पर सूचना दी गई है कि किसी व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है रेलवे पुलिस द्वारा नीमच पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर बताया गया इसके पश्चात थाना क्षेत्र बघाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को एकत्रित कर नीमच शासकीय चिकित्सालय के मोर्चरी  रूम में रखवाया गया है उपरोक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है जिसने लाल कलर का लोअर पहन रखा है जो की फट चुका है ,मतमेले कलर का हाफ आस्तीन टी शर्ट, मेरून कलर की अंडरवियर  और दाहिने हाथ पर कलाई के पास जय माता दी लिखा हुआ है एवं बाई भुजा पर एक टैटू बना हुआ है जिस किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त व्यक्ति की पहचान हो तो नीमच शासकीय अस्पताल पुलिस  चौकी  के सहायक उप निरीक्षक  सत्यनारायण भरकुंदीया 9755603676 एवं बघाना पुलिस  के सरकारी नंबर 7049142030 एवं नीमच पुलिस कंट्रोल रूम 07423228000 व बघाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर 9425440845 पर संपर्क करें

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!