झारसुगुड़ा विधायक त्रिपाठी जी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इसमें हावड़ा मुंबई और हावड़ा पुणे के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में करने एवं Bagdihi स्टेशन में इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की है इस मुद्दे पर केंद्रीय रेल मंत्री ने भरोसा दिया है और हाईवे एवं ट्रांसपोर्ट केंद्रीय मंत्री श्री नितिन जी से मुलाकात कर NH 49 और पुराना रांची रोड को फोर लाइन करने के लिए अनुरोध कर लेटर केंद्रीय मंत्री नितिन जी को दिए हैं
2,572 Less than a minute