Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

*प्रधानमंत्री के नाम से प्रिंटेड नमक के पैकेट मिले लावारिश हाल में सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गायब हुए पैकेट

*प्रधानमंत्री के नाम से प्रिंटेड नमक के पैकेट मिले लावारिश हाल में सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गायब हुए पैकेट*

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ग्वालियर -बरेली राजमार्ग से नवीन बन रहे फायर सर्विस सेंटर के पास खेत के किनारे प्रधानमंत्री के नाम से प्रिंटेड नमक के पैकेट की बोरियां बुधवार को पड़ी थीं। यह नमक के पैकेट पहले राशन में गरीबों को वितरित किये जाते थे। मौके पर कुछ बोरियां जलाई भी गई थीं। इसकी जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर हुई तो दो घंटे में बोरियां और पैकेट गायब हो गए। गरीबों को मिलने वाले नमक के पैकेट आखिर कहां से आए थे और कैसे गायब कर दिए गए। यह बात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का मानना है कि यह पैकेट निश्चित ही किसी राशन की दुकान से ही आए होंगे। जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!