800 लीटर से अधिक शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार।
मोटरसाइकिल और चोरी की पिकअप भी पकड़ी गई।
गोपालगंज।। अलग-अलग थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर जहां 800 लीटर से अधिक शराब को बरामद किया है तो वही मोटरसाइकिल तथा चोरी की पिकअप गाड़ी को भी पकड़ा गया है। तथा सात शराब तस्करों की इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्रीपुर थाना अंतर्गत बंशी बतराहां नहर पुल के पास से एक चोरी की पिकअप पर तहखाना बनाकर रखा 2499 पीस 08 पीएम कुल मात्रा 449.820 लीटर विदेशी शराब के साथ 01.रामनिवास उर्फ भोलू पे0 रामकिशन,सा0 पलड़ी खुद, थाना बालगढ़ जिला सोनीपत हरियाणा 2. दयानंद शर्मा पे0 शिव स्वरूप शर्मा, सा0 खेड़की थाना बागपत जिला बागपत उ0प्र0 को गिरफतार, कुचायकोट थाना अंतर्गत सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास से 45 लीटर देशी शराब के साथ प्रिंस कुमार पिता भुलाई राम सा0 गोपला मठ थाना थावे, बड़का कनपुरा आगरे मिश्रा के घर के आगे से 07.200 लीटर देशी शराब के साथ आगरे मिश्रा पिता स्व0 राधा मिश्रा सा0 बड़का कनपुरा थाना कुचायकोट एवं ग्राम भोपतीपुर से प्रमोद चौबे के घर के आगे से 6.200 लीटर बंटी बबली प्रमोद चौबे पिता स्व0 ओमप्रकाश चौबे सा0 भोपतीपुर थाना कुचायकोट को गिरफ्तार किया गया एवं फुलवरिया थाना अंतर्गत किसुनदेव छापर के पास से एक कार में लदा 351 लीटर विदेशी शराब के साथ 01. अजय कुमार पिता दारा सिंह 02. अंकित कुमार तिवारी पिता मनोज कुमार तिवारी दोनों ग्राम $थाना दाउतपुर जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया इन सभी आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा इन्हें पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।