Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

पारिवारिक विवाद में दो पक्ष भिड़े…दो महिलाओं समेत तीन जख्मी

सिद्धार्थ नगर। फुलवरिया गांव में पारिवारिक विवाद में मारपीट हो गई। एक पक्ष के प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। प्रदीप ने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि इनके पिता दुखराम दिहाड़ी मजदूरी करने जा रहे थे। इसी बीच सुखराम और इनके पुत्र शंकर ने पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर गाली देते हुए ईंट, डंडा से हमला कर दिया। मारपीट में इनका सिर दो जगह फट गया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आई दुखराम की पत्नी कुसुम और इनकी विवाहित बेटी रविता को भी मारा पीटा, इन्हें भी चोट आई है। कुछ ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को अलग किया। इस संबंध में प्रभारी एसओ चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़ित का मेडिकल कराते हुए केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!