सिद्धार्थ नगर। लुमुईताल निवासी एक युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले वह बेहोश अवस्था में गांव के पास मिला था। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के लमुईताल गांव के टोला मंझरिया निवासी रामकरन (21) 24 जून को घर से किसी रिश्तेदार को पहुंचाने कैंपियरगंज क्षेत्र में गया था। बताया जाता है कि वापस लौटते समय मरहठा गांव के पूरब पुलिया के पास वह घायल अवस्था में सड़क के बगल में पड़ा था और बाइक पुलिया के नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जिससे यह जाहिर होता है कि किसी वाहन की ठोकर से वह सड़क पर गिर पड़ा और बाइक नीचे चली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।