रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और वायनाड से सांसद पद से इस्तीफा देंगे. राहुल गांधी ने इस साल के लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने कहा है कि अब राहुल गांधी प्रियंका गांधी के लिए वायनाड सीट छोड़ेंगे.इसके साथ ही कांग्रेस ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए वायनाड उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की है. खास बात यह है कि प्रियंका गांधी का यह पहला चुनाव होगा.