सूबे के मुख्यमंत्री अवैध कब्जा की घटनाओं से बेहद सख्त हैं तथा आए दिन अधिकारियों को निर्देश जारी होते रहते हैं बावजूद इसके कुछ अधिकारी के गंभीर न होने से आम आदमी परेशान है ताजा घटना बिलारी के ग्राम मोहम्मद हयातपुर थाना सोनपुर का है गांव की रहने वाली महिला रामप्यारी पत्नी ओमप्रकाश ने मेहनत मजदूरी कर कर एक प्लांट थाना मझोला मुरादाबाद के अंतर्गत जयंतीपुर में 113 गज का प्लांट 30, 5, 2012 में विजेंद्र पाल पुत्र डोरी लाल निवासी लाइन पार मजोला से लिया था विजेंद्र पाल ने खुद प्लांट का बैनामा करा कर प्लॉट पर नक्शा के अनुसार कब्जा भी कराया था
उसके बाद पीड़ित महिला तथा उसके बच्चे लगातार महीने दो महीने में प्लाट पर घूमने जाती थी पीड़ित तथा पीड़ित के बच्चों ने मेहनत मजदूरी कर पैसा इकट्ठा करके मकान बनवाने की योजना बनाई तथा प्लॉट पर 01,04,2024 को मजदूरों के साथ पहुंची मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति मौके पर आए तथा मजदूरों को काम करने से रोक दिया और कहा इस प्लांट की देखभाल हम करते हैं तथा यह प्लांट हमारा है तथा हमारा नाम नरसिंह पुत्र फतेह सिंह भूप सिंह पुत्र नरसिंह है पीड़ित महिला ने प्लॉट के कागजात दिखाएं तो उन्होंने कागजात फाड़ दिए तथा मारपीट करके वहां से भाग गए और कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की या प्लॉट पर कोई निर्माण कराया तो झूठे मुकदमे में फसवा देंगे इसकी शिकायत पीड़ित ने एस एच ओ मझोला से कीआरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी इसके बाद पीड़ित महिला एस एसपी हेमराज मीणा के ऑफिस में पहुंची तथा दबंग की शिकायत की कप्तान साहब ने एस एच ओ मझोला को विरोधी पक्ष के कागजात निरीक्षण करने के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए वहीं महिला के पुत्र का आरोप है कि महीना भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही पुलिस की तरफ से अमल में नहीं लाई गई है