
- आगरा ब्रेकिंगआगरा लोकसभा चुनाव की मतगणना आज
आगरा लोकसभा चुनाव की मतगणना आगरा की मंडी समिति में होगी
आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा की मतगणना आगरा खेरागढ़ मंडी में होगी,
सुबह 7 बजे से शुरू होगी मतगणना,पहले डाक मत पत्रों की होगी गिनती,
आगरा की मंडी समिति में होगी त्रस्त्रीय सुरक्षा ,पहले अर्धसैनिक बल,पीएसी फिर रह गई पुलिस,
आगरा लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी तो फतेहपुर सीकरी से 9 प्रतियाशियों के भाग्य का होगा फैसला,
मतगणना में मतगणना कार्मिक और मीडिया के अलावा मोबाइल प्रतिबंधित,
कोई भी तरल पदार्थ बीड़ी सिगरेट तंबाकू नही ले जा सकेगा अंदर,
आगरा की मंडी समिति और खेरागढ़ मंडी में बिना पास के नही होगी एंट्री,
दोनो मतगणना स्थलो पर 56 56 टेबल लगाई गई,