Uncategorized

जिलाधीश ने दोपहर में बाहर नहीं निकलने की अपील की                                                         

झारसुगुड़ा जिले में गत एक सप्ताह से लगातार बढ़ती गर्मी व रिकॉर्ड तापमान को देखते हुए जिलाधीश अबोली सुनील नरवने ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि बिना काम के वे घर से पूर्वांक 11 से अपराध 3:00 बजे तक ना निकले। अगर निकालना पड़े तो सर पर गिला गमछा रखें व छात लेकर निकले और साथ में बोतल पीने का पानी भी रखें क्योंकि जिले में जिस तरह रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है उसे अंशु घाट लू लगने की संभावना है अतः आप सभी से अनुरोध है कि धूप में बिना वजह घर से निकले वहीं गुरुवार को संदेश जनक परिस्थिति में 6 ट्रक चालकों की हुई मौत के बाद झारसुगुड़ा जिला आंचलिक परिवहन अधिकारी दीनबंधु सुंडी ने निर्देश जारी कर जिले के सभी ट्रक और भारि यान चालकों सहित दो पहिया व चार पहिया साइकिल चालक व पैदल यात्रियों को सचेतन करते हुए कहा कि पूर्वक 11:00 बजे से अपन 4:00 बजे तक वे वाहन न चलाएं ।ट्रक हमेशा पीने रखें लोगों से बिना किसी काम के घर से नहीं निकलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर घर से निकालना पड़े तो गीला गमछा से सिर ढके और पर्याप्त पानी पिए उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा जिले में बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए ऐसा करना यही एहतियात जरूरी है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!