
पीजी में स्काउट – गाइड को अतिरिक्त अंक व्यवस्था समाप्त
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने परास्नातक की प्रवेश परीक्षा में एनसीसी और एनएसएस के प्रमाणपत्र धारी छात्रों को अतिरिक्त अंक देने की व्यवस्था को जारी रखा है , परंतु इसमें स्काउट – गाइड के प्रमाण पत्र ( राज्यपाल पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार ) धारक छात्रों को अतिरिक्त अंक देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है । छात्रों का कहना है कि यह स्काउट – गाइड संस्था के लिए एक बड़ी क्षति होगी । केके इंटर कालेज के शिक्षक राजेश त्यागी समेत अन्य का कहना है कि इससे बच्चों का स्काउट – गाइड की ओर रुझान कम हो जाएगा । उन्होंने मांग की है कि मुद्दे प्राथमिकता पर लेते हुए अधिभार ( अतिरिक्त अंक ) की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए । उन्होंने इस बारे में स्काउट एवं गाइड के जिला मंत्री गौरव पाठक को भी पत्र की प्रति भेजी
गई है ।