
जमशेदपुर । भाजपा परसुडीह मंडल के द्वार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मोटरसाइकिल रैली परसुडीह चौक से निकला गया। जिसमे 200 से अधिक मोटरसाइकिल था ।
इस रैली का नत्रित्व परसुडीह के मंडल अध्यक्ष कर रहे थे।
रैली में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्त् एवं आजसू के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा के वरिस्ट नेता एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा जी भी इस रैली में शामिल हुए।
रैली परसुडीह चौक से शुरु कर सोपोडेरा, सार जमदा ,विद्यासागर पल्ली ,नमोटोला होते हुए शिव मंदिर रोड चुनाव कार्यालय में समापन किया गया । तत्पश्चात सभी लोगों के लिए भोजन का बायबस्था किया गया ।