Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

गल्ला मण्डी में पल पल मानीटरिंग करते रहे जिम्मेदार

गल्ला मण्डी में पल पल मानीटरिंग करते रहे जिम्मेदार

गल्ला मण्डी में पल पल मानीटरिंग करते रहे जिम्मेदार

 

सुमेरपुर हमीरपुर। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को जनपद की दोनों विधानसभाओं के 508 मतदान केंद्रों के लिए 897 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। सुबह 7:00 बजे से पोलिंग पार्टियों का आना शुरू हुआ और पहली पोलिंग पार्टी करीब 10:00 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। जबकि आखिरी पोलिंग पार्टी 2:20 पर रवाना हुई। एक पोलिंग पार्टी को बस चालक द्वारा छोड़ दिए जाने पर उसे सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी से बूथ तक पहुंचाया गया। जिलाधिकारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया जाना है। इसको लेकर कस्बे की गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। हमीरपुर विधानसभा की 252 मतदान केंद्रों के 455 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। जबकि राठ विधानसभा के 256 मतदान केदो के 442 बूथों के लिए 442 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई। कुल 897 पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। सुबह 7:00 बजे से पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति दर्ज करते हुए उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन उपलब्ध कराई गई। साथ ही संबंधित अभिलेख भी पीठासीन अधिकारी को सौंपे गए। पीठासीन अधिकारी मशीनों को चेक करने के पश्चात अभिलेखों से संबंधित सामग्री का मिलान करने के बाद अपनी टीम के साथ वाहनों पर सवार हुए। सुबह करीब साढ़े दस बजे पहली पोलिंग पार्टी राठ के लिए रवाना हुई। जबकि 2:20 पर आखिरी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई।बूथ संख्या 280 लींगा(राठ) पोलिंग पार्टी के छूट गई। करीब दो बजे जिलाधिकारी राहुल पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा के साथ पहुंचे। छूट गई पोलिंग पार्टी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बूथ तक पोलिंग पार्टी को भेजने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन से पोलिंग पार्टी को रवाना किया। इस दौरान भीषण गर्मी के चलते मतदान कर्मी लू और धूप से बचाव के लिए अंगौछा व दुपट्टे का उपयोग करते नजर आए।इस मौके पर सीडीओ चंदशेखर शुक्ला,डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्रनाथ,एएसपी मायाराम वर्मा,एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,सीओ सदर राजेश कमल,डिप्टी कलक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार, बीएसए आलोक कुमार सिंह,डीटीओ विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!