Lok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा ख़बरें
Trending

पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगी मिनी भारत की झलक, अपने प्रिय सांसद का शाही अंदाज में स्वागत करने को तैयार है काशी

पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगी मिनी भारत की झलक, अपने प्रिय सांसद का शाही अंदाज में स्वागत करने को तैयार है काशी

पीएम मोदी के रोड शो में दिखेगी मिनी भारत की झलक, अपने प्रिय सांसद का शाही अंदाज में स्वागत करने को तैयार है काशी

Vandebharatlivtvnews चन्दौली /वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे। लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक लगभग पांच किलोमीटर के दायर में प्रधानमंत्री मोदी का काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता शाही अंदाज में पुष्पवर्षा,शहनाई वादन, ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत के लिए बेकरार हैं।

 

प्रधानमंत्री के रोड में लघु भारत की झलक दिखेगी। कई राज्यों के लोग पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है। रोड शो में लघु भारत की झलक के साथ उत्तर प्रदेश की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 110 प्वाइंट बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी।

 

रोड शो के 11 पॉइंट पर प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी विधायक और मंत्रियों को दी गई है। पूरे राह जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते हुए कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार कर बाल बटुक प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

 

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री के रोड शो का यही रूट रहा था। तब भी रोड शो में लाखों की भीड़ उमड़ी भी। प्रधानमंत्री के साथ रोड शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रोड शो में प्रधानमंत्री अपने ससंदीय क्षेत्र में एक बार फिर वोट देने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए भाजपा ने काफी पहले से तैयारी कर रखी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!