मीरजापुर। मण्डलीय जिला चिकित्सालय के सभागार में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. तरूण सिंह के निर्देशन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। विषय था “रक्तदान को कैसे बढ़ावा दें”। मंच का संचालन जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने किया। लायंस क्लब, आभा फाउंडेशन, रोटरी क्लब, गौरव निरंकारी मिशन, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक रोटरी क्लब, विंध्याचल विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, श्री साईं परिवार सेवा संगठन, जीडी बिनानी, पीजी कॉलेज, राउंड टेबल, रॉबिन हुड आर्मी आदि संगठनों ने भाग लिया। सेमिनार। रक्तदान को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर अपने विचार साझा करें। डॉ. तरूण मुख्य अधीक्षक ने लोगों को धन्यवाद दिया और उनसे अधिक से अधिक रक्तदान करने का अनुरोध किया। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आरबी कमल ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल किया जाएगा और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। डॉक्टर कमल ने बताया कि ब्लड सेंटर पर एसडीपी मशीन आ गयी है. इसे जल्द ही स्थापित किया जाएगा ताकि डेंगू के दौरान मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना न पड़े।