जैसा की रमजान में तीन आशरा होते हैं रहमत बरकत मगफिरत इन तीन अशरे में 30 दिन का रोजा रख के लोग इबादत करते हैं और रोज़े को तीन अशरे में बांटा गया है पहले 10 दिन रहमत दूसरा 10 दिन बरकत तीसरा 10 दिन मगफीरात का, तीसरा आसरा खत्म होते-होते आज अलविदा हो गया जुम्मा के दिन अलविदा की नमाज पढ़ाई गई और अलविदा के साथ ही रमजान भी अलविदा हो गया कुछ ही दिनों बाद ईद है अब लोग ईद की तैयारी कर रहे हैं ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाजार में जा रहे हैं जहां पर बाजारों में लोग किनारे पटरी पर दुकान लगाते हैं वहां पर भीड़ बहुत होती है मार्केट में जैसे कि इलाहाबाद प्रयागराज में बैरियल से लेकर के चौक घंटा घर तक 3 किलोमीटर का एरिया है इन दिनों बड़ी भीड़ वाला है
भीड़ की वजह से वहां पर चलना खरीदारी करना बड़ा ही दिककतो वाली बात है।
इस मार्केट में भीड़ होने की वजह से लोग भीड़ के अंदर बाजारों में यहां पर लोग पैदल चलते हैं वहां पर बैटरी ई रिक्शा और बाइक वाले मोटरसाइकिल वाले लोग भीड़ में घुस जाते हैं जिसकी वजह से पैदल चलने वाले मार्केट में सामान खरीदने वालों को बड़ी दिक्कत हो रही है और वहां पर प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का कोई देखभाल नहीं है इतनी बड़ा मजमा इतनी बड़ी भीड़ चल रही है प्रशासन की तरफ से कोई देखभाल नहीं है गरीब नवाज मदरसा रोशन बाग से लेकर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा तक रोशन बाग में पप्पू कपड़े वाले तक बड़ी भीड़ रहती है मगर वहां पर प्रशासन की तरफ से कोई देखभाल नहीं है और ना ही कोई भी पुलिसकर्मी वहां पर नजर आ रहा है की जो की यातायात को रोक सके यातायात में भीड़ में रिक्शा और बाइक वाले घुस कर के आ जा रहे बड़े ही पब्लिक को परेशान हो रही है। प्रशासन इस ओर ध्यान दें वहां बड़ा मजमा है नहीं तो कोई बड़ी घटना घटकिरित हो सकती है इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा
1 2,505 1 minute read
त