
किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत छतरगाछ बाजार में एक कार्यक्रम में युवा राजद युवा प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमां खान, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, एनडीए लोक सभा प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समक्ष जदयू पार्टी की सदस्यता ली। इस बीच आदिल रब्बानी ने कहा के किशनगंज लोकसभा चुनाव मे मास्टर मुजाहिद आलम साहब को हम सब भारी मतों से जीत दिलाकर विजय बनाने का काम करेंगे| इस कार्यक्रम मे डॉक्टर इनामुल हक़, जदयू पोठिया प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, जदयू जिला महासचिव ज़हीर आलम, पूर्व मुखिया मोहम्मद सलमान, मख़्दूम अशरफ, सालिम, एवं कई जदयू नेता गण के साथ गणमान्य ग्रामीण रहे उपस्थित |