तापमान बढ़ने से गिरता भूजल स्तर-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि तापमान बढ़ाने के कारण भूजल संकट गहराता जा रहा है। सिंचाई के दिए भूजल की मांग बढ़ाने के कारण आगामी 20 से 30 सालों में इसमें और अधिक गिरावट आयेगी।
थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि जलवायु में आ रहे बदलाव के कारण यह संकट और गंभीर होता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के अनुसार बढ़ते तापमान और कर्मचारी जलवायु के कारण भारत आने वाले दशकों में अपने भूजल का और अधिक तेजी से दोहान करेगा।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ आरके शर्मा, डॉ अमित गुप्ता, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, डॉ अनीता चौहान आदि ने कहा कि सिंचाई के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होगी। देश में बढ़ते तापमान के कारण फसलों पर पड़ने वाले दबाव से निपटने के लिए पानी की मांग बढ़ सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने अटल भूजल योजना एवं जलदूत नमक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य भारत के गांव में गिरते भूजल के जलस्तर का पता लगाना है। जिस के पानी की समस्या को दूर किया जा सके।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ