
नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीण हत्या की जता रहे आशंका
ज़ैदपुर-बाराबंकी।
नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने युवती की शिनाख्त की तमाम कोशिश करी लेकिन युवती की पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वही ग्रामीण हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की आंशका जता रहे हैं।
रविवार की सुबह जैदपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज रजबहा नहर की तरफ शौच के लिए गए ग्रामीणों की नज़र जब नहर में बह रहे 25 वर्षीय अज्ञात युवती के शव पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। नहर में युवती का शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने ज़ैदपुर पुलिस को मामले की सूचना दी।नहर में बहते शव की सूचना पर ज़ैदपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवा कर शिनाख्त के तमाम प्रयास किये लेकिन मौक़े पर एकत्र भीड़ में से कोई भी युवती की पहचान नही कर सका। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष और शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में युवती की फ़ोटो भेजी गयी है और सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
रिपोर्ट विपिन कुमार