
संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज जयंती समारोह सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट
आज सागर जिला के गढ़ाकोटा में 148 बी जयंती के अवसर पर नगर गढ़ाकोटा में , रजक महासंघ द्वारा भब्य शोभा यात्रा श्री ठाकुर बाबा के यहां से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई , यात्रा का समापन सिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम पर किया गया , कार्य क्रम के मुख अतिथि रहे , भाजपा नेता श्री अभिषेक गोपाल भार्गव जी , विशिस्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया जी , जनपद अध्यक्ष, श्री सुरेश कपश्या जी , मनोज तिवारी जी , वसंत यादव जी समस्त पार्षद, रजक समाज के सभी लोग बड़ी संख्या मे शामिल रहे श्री अभिषेक भार्गव जी द्वारा मंच से धर्म शाला . और शिक्षा को लेकर भी कोई कमी नही रहने देगे जैसी बात भी रखी गई. समस्त .रजक महासंघ समाज की मात्र शक्तियां भी बड़ी संख्या मे शामिल रही