उत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: राजकीय आई0टी0आई0 कोंच के परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया

जालौन: राजकीय आई0टी0आई0 कोंच के परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया

रिपोर्ट -इमरान अली
जिला -जालौन,यूपी

कोंच (जालौन) राजकीय आई0टी0आई0 कोंच के परिसर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा कई नामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 142 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 78 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि शीलू निरंजन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा फीता काट कर किया गया एवं रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जी द्वारा मॉ सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य रा0आईठी0आई कोंच द्वारा बुके भेंट किये गये। माननीय मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को, मांग आधारित रोजगार योग्य कौशल में प्रशिक्षित करके, उन्हे सशक्त बनाकर ओर उनके जीवन को समृद्व बनाकर रोजगार के अवसरों को अनुकूलित करना है ओर प्रत्येक युवा को उसके कौशल के अनुसार उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त हो। कार्यक्रम की याद संजोय रखने हेतु राजकीय आई0टी0आई0 कोंच के प्रधनाचार्य रमेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि जी को द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया मंच का सुचालन कर रहें तौफीक अहमद द्वारा सम्माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्माननीय अतिथयों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिला कौशल प्रबंधक कपिल नामदेव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य कुमार सिंह, एवं अुनदेशक विपिन सचान, फरीद सिद्दकी,भगवानदास, जीत कुमार गुप्ता, उमेश सिंह राजावत, पीयुष, पूरन दीक्षित आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक/युवतियों का विशेष योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!