
बिसौली – रविवार को नगर में अटल चौक के पास कार के अंदर अचेत मिला व्यक्ति, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
हम आपको बता दें कि जनपद बदायूँ के बिसौली नगर में अटल चौक के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक कार में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। आसपास के लोगों ने जब काफी देर तक कार में कोई हलचल नहीं देखी तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लेकर अचेत व्यक्ति को बाहर निकाला। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।









