
एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ दूसरी तरफ बेटी के साथ हो रहा अत्याचार जनपद फतेहपुर यूसुफ जई का मामला स्व जाहिद हुसैन की बेटी हाशमी की शादी सरवर खान के साथ हुई पिता अनवर खान यूसुफ जई फतेहपुर।। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले कम दहेज़ को ले कर प्रताड़ित करने लगे प्रार्थनि हाशमी किसी तारा अपने बच्चों का मुंह देखकर गुजर बसर कर रही थी हाशमी के दो मासूम बच्चे है सरवर खान दुबई में कम करता था दो साल से अपने बच्चों को कोई खर्च नहीं दिया जिनकी उमर 12 साल छोटा बेटा 11 साल दोनो बच्चों की पढ़ाई लिखाई भविष्य खराब हो रहा था जिसे प्रार्थना हाशमी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया प्रार्थनि का कहना है कि अभी तक न्याय नहीं मिला है तीन साल गुजर चुके हैं प्रार्थनि हाशमी को उम्मीद है कि न्यायालय से इंसाफ मिलेगा जिसे अपने बच्चों को अच्छे से पालन पोषण वह पढ़ाई कर सकेगी वही दूसरी हकीकत सामने आई प्रार्थनि हाशमी का कहना है कि न्यायालय में केश चलते पति सरवर खान ने चोरी चुपके से तीसरी शादी कर ली जिससे हाशमी बहुत परेशान हैं प्रार्थनि हाशमी का कहना है कि मेरे परिवार वह बच्चों को जान का खतरा है मै एक गरीब परिवार से हु प्रार्थनि हाशमी ने प्रशासन और शासन मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई मेरे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है मुझे न्याय मिले









