
कुशीनगर/अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली के प्रकाशन, दावे-आपत्तियों की समयसीमा, सुनवाई की प्रक्रिया तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 06.03.2026 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है। बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और जनपद स्तर पर किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की गई।
साथ ही पात्र नागरिकों से अपील की गई कि वे अपना नाम जोड़ने हेतु Form-6 के माध्यम से voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन ने नागरिकों से समयसीमा के भीतर दावे-आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह किया है।









